‘हमारा गांव-हमारी योजना’ की सफलता के लिए प्रोजेक्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी (फोटो नंबर-16) परिचय-प्रशिक्षण देते पीओ शैलेंद्र कुमार व बीडीओ अशोक प्रसाद दाउदनगर (अनुमंडल) ग्रामीण विकास विभाग की आइपीपीइ योजना के तहत चलने वाले ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ की सफलता के लिए रोजगार सेवकों, इंदिरा आवास सहायकों, किसान सलाहकारों, विकास मित्रों, टोला सेवकों को प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया. मनरेगा के पीओ शैलेंद्र कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से इस अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप लोगों को टीम भावना के साथ काम करें. योजनाओं का चयन कर वार्ड सभा से पारित कराकर ग्रामसभा में भेजना है. ये योजनाएं मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आंगनबाड़ी समेत किसी भी क्षेत्र से हो सकती है. इस योजना के तहत सड़क, कृषि, सिंचाई, रोेजगार, स्वच्छता आदि संबंधित जरूरतों पर आधारित योजनाओं का चयन करने के उपरांत प्राथमिकता सूची के अनुसार वार्ड सभा से पारित करायेंगे. उसके बाद ग्रामसभा में मुखिया के समक्ष उन योजनाओं को रखते हुए पारित कराया जायेगा. प्रचार-प्रसार, सर्वेक्षण द्वारा समुदाय के सहयोग से उनकी जरूरतों का आकलन कर पांच वर्षों के लिए योजनाओं का चयन किया जाना है. बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि आप सबों पर एक महती जवाबदेही दी जा रही है, जिसके निर्वहन में पूरी तरह ईमानदारी व पारदर्शिता बरते जाने की उम्मीद है.आवश्यकता पड़ने पर अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें. इस मौके पर मनरेगा जेइ धीरंेद्र कुमार के अलावा इंदिरा आवास पर्यवेक्षक एवं संबंधित कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
‘योजनाओं के चयन में बरते पारदर्शिता’
‘हमारा गांव-हमारी योजना’ की सफलता के लिए प्रोजेक्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी (फोटो नंबर-16) परिचय-प्रशिक्षण देते पीओ शैलेंद्र कुमार व बीडीओ अशोक प्रसाद दाउदनगर (अनुमंडल) ग्रामीण विकास विभाग की आइपीपीइ योजना के तहत चलने वाले ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ की सफलता के लिए रोजगार सेवकों, इंदिरा आवास सहायकों, किसान सलाहकारों, विकास मित्रों, टोला सेवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement