गोह (औरंगाबाद) : भाजयुमो की बैठक प्रखंड युवा मोरचा कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता धीरज सिंह चौहान ने की तथा मंच का संचालन अभय सिंह ने किया. बैठक में वक्ताओं ने बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री यदि विकास कार्य में साथ नहीं देंगे तो उन्हें बिहार में नहीं आने देंगे, जो निंदनीय है.
वह एक संवैधानिक पद पर बैठ कर असंवैधानिक बातें कर रहे हैं. इससे समाज मंे बिखराव उत्पन्न हो सकता है. बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, भोला यादव, मुन्ना यादव, अनुज यादव, मोनू उपाध्याय, प्रमोद पासवान व छोटू सिंह शामिल थे.