औरंगाबाद शहर : जिले में दाखिल खारिज के लिए वसुधा केंद्र में भी ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. विभाग के निर्देश पर यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है. इस निर्देश के आलोक में अब वसुधा केंद्र में ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने एवं ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस सुविधा का लाभ आम रैयत उठा सकते हैं. प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के बाद डीएम राहुल रंजन महिवाल द्वारा सभी वसुधा केंद्रों में यह सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम ने कहा है कि जिले की सभी पंचायतों में वसुधा केंद्र संचालित हो रहे हैं. वर्तमान में दाखिल खारिज के लिए लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
इससे निजात पाने तथा लोगों की सहूलियत के लिए वसुधा केंद्र में दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने एवं लगान भुगतान करने की सुविधा मुहैया कराई गई है. विभाग द्वारा दाखिल खारिज आवेदन जमा करने एवं लगान भुगतान करने के लिए दर भी निर्धारित की गई है. अब वसुधा केंद्र संचालकों को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जासेगा, ताकि लोगों को इस सेवा का लाभ सही तरीके से मिल सके.