औरंगाबाद: जिले में गुरुवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना घटी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर मंजुराही गांव के समीप ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर गांव के 22 वर्षीय विकास कुमार व ओबरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी राजू मेहता के रूप में हुई है.
हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है. पता चला कि दोनों युवक के घर में छठ पर्व हो रहा था. नहाय खाय के दिन दोनों एक ही कार से गांव की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार से ओवरटेक किया और आगे निकल गयी. लेकिन, तभी युवकों की कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला और राष्ट्रीय राजमार्ग एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ओबरा के अमरपुरा एवं जम्होर में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है.

