औरंगाबाद : जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के ओड़िया गांव में एक 65 वर्षीया वृद्ध महिला की अपराधियों ने घर मे घुस कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना रविवार की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के ओड़िया गांव में 65 वर्षीया एक वृद्ध महिला शांति कुंवर घर में अकेले सोयी थी. उसके लड़के बाहर थे. इसी बीच, चोरी की नीयत से अपराधी घर में घुस गये. घर में अपराधियों को जब कुछ नहीं मिला, तो महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी जैसे ही पड़ोसी को मिली, पुलिस और महिला के पुत्र को तुरंत सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामराज्य कुमार सिंह दल-बल के साथ ओड़िया गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पुत्र नरेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अपराधियों की पहचान में पुलिस जुट गयी है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. खुशी के पर्व दिवाली के दिन हत्या से पूरे गांव में गम का माहौल है.