28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची से बिहिया जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,खलासी की मौत, बिहार और झारखंड के सात यात्री घायल

औरंगाबाद : रांची से बिहिया जा रही हरेंद्र बस मदनपुर के दर्जी बिगहा के पास एनएच-2 पर गुरुवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बस के खलासी की मौत हो गयी है. जबकि, सात यात्री घायल हो गये है. मृत खलासी डेहरी थाने के पाली निवासी गंगा पासवान का पुत्र विनय कुमार […]

औरंगाबाद : रांची से बिहिया जा रही हरेंद्र बस मदनपुर के दर्जी बिगहा के पास एनएच-2 पर गुरुवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बस के खलासी की मौत हो गयी है. जबकि, सात यात्री घायल हो गये है.

मृत खलासी डेहरी थाने के पाली निवासी गंगा पासवान का पुत्र विनय कुमार उर्फ मनोज पासवान बताया जा रहा है. घायलों में विक्रमगंज निवासी मोहम्मद रमजान के 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समसुद्दीन, जयघोड़ा सराय निवासी गोरखनाथ के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार, पिपरा जमशेदपुर (झारखंड) निवासी लक्ष्मण प्रसाद के 48 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, लोहरदगा (झारखंड) निवासी सुरेश टोपो की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी, हजारीबाग निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 33 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार, हजारीबाग निवासी विश्वनाथ प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और हजारीबाग के धीरेंद्र कुमार की सात वर्षीय पुत्री मानवी कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह सूचना मिली कि रांची से बिहिया जा रही हरेंद्र बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. देखने से प्रतीत होता है कि बस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जबकि, खलासी की स्थिति गंभीर होने से सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया था. वहीं, सभी घायलों को प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के सात यात्रियों को मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जिन्हें डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें