OpenAI ने आखिरकार उस फीचर पर मुहर लगा दी है जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था. द वर्ज के अनुसार, OpenAI की एप्लीकेशंस की CEO, फिजी सिमो ने हाल ही में रिपोर्टर्स को बताया कि ChatGPT का एडल्ट मोड (ChatGPT Adult Mode) 2026 की पहली तिमाही में आ सकता है. यह फीचर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो कानूनी रूप से वयस्क हैं और इसके लिए कंपनी खास AI-पावर्ड Age Verification सिस्टम तैयार कर रही है.
उम्र की पक्की जांच के बाद ही मिलेगा ऐक्सेस
OpenAI ने साफ कर दिया है कि यह मोड तभी आएगा जब कंपनी यह सुनिश्चित कर पाये कि इसे केवल वयस्क ही इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए पारंपरिक ऑप्ट-इन सिस्टम की जगह अब AI आधारित वेरिफिकेशन तकनीक लाई जा रही है. शुरुआती टेस्टिंग कुछ चुनिंदा देशों में चल रही है, जहां यह सिस्टम किशोरों को पहचानने की कोशिश कर रहा है जो खुद को वयस्क बताकर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च
अगर टेस्ट सफल रहते हैं तो ChatGPT का Adult Mode सबसे पहले अमेरिका में रोल आउट होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर केवल पेड सब्सक्राइबर्स को मिलेगा. यानी मुफ्त यूजर्स को इस एक्सक्लूसिव मोड का ऐक्सेस नहीं होगा.
फ्लर्टिंग से लेकर एडल्ट कन्वर्सेशन तक
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अक्टूबर में इशारा किया था कि यह मोड वयस्कों को ज्यादा खुली बातचीत की सुविधा देगा. इसमें फ्लर्टिंग चैट्स और एडल्ट-नेचर कन्वर्सेशन शामिल हो सकते हैं. यहां तक कि एडल्ट कंटेंट जैसे इरोटिका भी वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
GPT-4o हटने के बाद बढ़ी मांग
GPT-5 के आने के बाद जब GPT-4o को हटाया गया तो कई यूजर्स ने शिकायत की कि नया मॉडल उतना ह्यूमन-लाइक नहीं है. इसी असंतोष के बीच कंपनी ने Adult Mode की घोषणा की, ताकि वयस्क यूजर्स को ज्यादा पर्सनल और नैचुरल चैटिंग अनुभव दिया जा सके.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, यूजर्स को मिलेंगे कठिन सवालों के परफेक्ट जवाब
यह भी पढ़ें: ChatGPT Voice Mode अब मेन चैट में, नया अपडेट लॉन्च, बातचीत होगी आसान

