औरंगाबाद : बिहार-झारखंड के सीमा पर व टंडवा थाना क्षेत्र स्थित लखनहवा पहाड़ पर एसएसबी काला पहाड़ के जवानों ने टंडवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की. जिसमें नक्सलियों का एक राइफल, चार कारतूस, एक चाइनीज ग्रेनेड और एक बम बरामद किया गया. छापेमारी का नेतृत्व 29वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जयंत बोरो ने की.
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी काला पहाड़ को गुप्त सूचना मिली की लखनहवा पहाड़ पर बुधवार की रात नक्सलियों की एक बैठक हो रही है और वे किसी घटना का अंजाम देने के उद्देश्य एकत्रित हुए हैं. सूचना के आधार पर तुरंत एसएसबी की टीम ने टंडवा पुलिस के साथ पहाड़ पर छापेमारी शुरू कर दी. रात 12 बजे से गुरुवार की सुबह 9 बजे तक पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि, किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस की धमक से नक्सली भागने में सफल रहे. ज्ञात हो कि पहाड़ी पर एसएसबी के जवानों ने पूर्व में कई कार्रवाई की और नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त किए.