Advertisement
औरंगाबाद में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के सतनदिया पहाड़ी के पास गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये. पुलिस ने तीन नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिये हैं. आधा दर्जन नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. हालांकि, घायल नक्सलियों को उनके साथी किसी […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के सतनदिया पहाड़ी के पास गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये. पुलिस ने तीन नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिये हैं. आधा दर्जन नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.
हालांकि, घायल नक्सलियों को उनके साथी किसी तरह लेकर भागने में सफल रहे. घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. मारे गये नक्सलियों के पास से एक एके-47, तीन इंसास राइफलें, एक पुलिस राइफल व एक देशी कारबाइन सहित सात हथियार जब्त किये गये हैं. इसके अलावा नक्सली साहित्य, पिठू व अन्य सामान मिले हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनदिया के इलाके में विवेक यादव व अभिजीत का दस्ता किसी बड़ी घटना काेअंजाम देने के उद्देश्य से पहुंचा है. सूचना के अनुसार, कोबरा 205 के अलावा सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान बुधवार की रात उस जगह पर पहुंच कर सर्च अभियान में लग गये. गुरुवार की सुबह जवान सर्च अभियान पर थे, उसी वक्त करीब से गुजर रहे नक्सलियों के दस्ते ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों तरफ से काफी देर तक मुठभेड़ चली.
इसी बीच चार नक्सली मारे गये और कई घायल हो गये. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता भाग गया. एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इधर पता चला कि नक्सलियों ने तारचुआ व सागरपुर गांवों के पास व रास्तों पर आइइडी लगा रखा है, जिसकी डॉग स्क्वायड की मदद से खोजबीन की जा रही है.
बारिश भी नहीं रोक सकी जवानों का हौसला
सतनदिया के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान लगातार हो रही फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. पुलिस के हौसले पस्त करने के लिए नक्सलियों ने एक-एक कर सात-आठ आइइडी विस्फोट किये.
इस दौरान बारिश भी होती रही, पर पुलिस जवानों के हौसले पस्त नहीं हुए और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया. सबसे बड़ी बात यह रही कि जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गया के एसएसपी राजीव कुमार, एएसपी (अभियान) अरुण कुमार, औरंगाबाद के एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंचे और मुठभेड़ के एक-एक पल पर निगरानी रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement