28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडलाइट इलाके में छापा, कई घरों में तलाशी

औरंगाबाद : बुधवार को एसपी डॉ दीपक वर्णवाल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में शहर के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी अभियान में नगर थानाध्यक्ष एके साहा, महिला थानाध्यक्ष उपासना कुमारी, दारोगा अर्चना कुमारी समेत दर्जनों जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बारी-बारी कई घरों की तलाशी. […]

औरंगाबाद : बुधवार को एसपी डॉ दीपक वर्णवाल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में शहर के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी अभियान में नगर थानाध्यक्ष एके साहा, महिला थानाध्यक्ष उपासना कुमारी, दारोगा अर्चना कुमारी समेत दर्जनों जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बारी-बारी कई घरों की तलाशी. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कुछ खास हासिल नहीं हुआ.

इस दौरान एसडीपीओ ने नर्तकियों को हिदायत देते हुए कहा कि देह व्यापार का धंधा हो रहा है, तो उसे बंद कर दें. वरना कानूनी कार्रवाई होगी. यही नहीं दूसरी जगहों से किसी भी स्थिति से नर्तकियों (युवतियों) को बुलाकर नहीं रखें. इस इलाके में आने वाले सभी लोगों की हर गतविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है.
यदि इन कैमरों के साथ कोई छेड़छाड़ करेगा, तो यह समझा जायेगा कि इस इलाके में गलत काम होता है. वैसी स्थिति में संबंधित लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान नर्तकियों ने कहा कि हम सभी सिर्फ नाचने-गाने का काम किया करते हैं. देह व्यापार नहीं करते हैं.
नाचने-गाने का लाइसेंस भी थाने से निर्गत है. एसडीपीओ ने कहा कि आगे भी इस इलाके की औचक जांच लगातार की जायेगी. जांच के दौरान जो भी लोग गलत कार्य करते पकड़े जायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि इस इलाके में पिछले कई वर्षों के बाद पुलिस ने छापेमारी की है. इससे इस इलाके में रहने वाले लोगों में हड़कंप व्याप्त हो गया. यहां तक कि जो गलत काम करते भी होंगे, वह अब शायद नहीं करेंगे. क्योंकि, इस इलाके पर पुलिस की पैनी निगाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें