औरंगाबाद : नये भारत के निर्माण व डिजिटल इंडिया को मंगलवार को उस वक्त झटका लगा, जब सदर अस्पताल में खाट पर लादकर एक महिला मरीज को लाया गया. इस नजारे ने ग्रामीण इलाके में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल भी खोल कर रख दी. दावा किया जाता है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी एक कॉल में एंबुलेंस उपलब्ध करा दी जाती है या प्राथमिक उपचार भी नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुहैया कराया जाता है.
Advertisement
खाट के सहारे महिला मरीज पहुंची अस्पताल
औरंगाबाद : नये भारत के निर्माण व डिजिटल इंडिया को मंगलवार को उस वक्त झटका लगा, जब सदर अस्पताल में खाट पर लादकर एक महिला मरीज को लाया गया. इस नजारे ने ग्रामीण इलाके में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल भी खोल कर रख दी. दावा किया जाता है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी एक […]
लेकिन, एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद खाट के सहारे लायी गयी महिला मरीज को देखते ही उन सारे दावों की हवा निकल गयी और स्वास्थ्य विभाग का शर्मनाक चेहरा भी सामने आ गया. मरीज शांति देवी रोहतास के राजपुर गांव की रहने वाली है. दरअसल कहीं से उसे यह जानकारी मिली कि औरंगाबाद सदर में टीबी का इलाज होता है.
परिजनों ने पहले एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाये. तब किसी तरह से एक निजी वाहन की व्यवस्था की और फिर खाट पर लाद कर उसे सदर अस्पताल ले आये.
पहले हुई थी दिक्कत, इसलिए खाट से लाये मरीज
सदर अस्पताल में पहुंचे मरीज के परिजनों ने बताया कि एक बार पहले भी किसी दूसरे को इलाज कराने सदर अस्पताल आये थे. उस वक्त मरीज को भर्ती कर इलाज कराना पड़ा था. इस दौरान काफी परेशानी हुई थी. साथ ही जब एंबुलेंस नहीं मिली, तो सुविधा के लिए खाट पर सुला कर मरीज शांति को ले आये. ताकि, इमरजेंसी में मरीज को ढोने में आसानी हो.
वैसे खाट के सहारे शांति को सदर अस्पताल लाये जाने के बाद व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे है. सदर अस्पताल में महिला मरीज को खाट के सहारे लाये जाने के बाद जब मीडिया वालों ने तस्वीर लेनी शुरू की तो यहां के कर्मी हरकत में आये और तत्काल स्ट्रेचर पर लाद कर इलाज के लिये ले जाया गया. हालांकि, रोहतास के निवासी होने के कारण रेफर करते हुए सासाराम भेज दिया गया. जब अस्पताल प्रशासन से इस पर बात करने की कोशिश की गयी, तो संबंधित पदाधिकारी जवाब देने से बचते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement