23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर से चंद किलोमीटर दूरी पर स्थित खखड़ा गांव में विद्युत करेंट से एक युवा किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुंदर मेहता के 45 वर्षीय पुत्र राजू मेहता के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम राजू मेहता अपने घर से जैसे ही निकला, वैसे ही गली […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर से चंद किलोमीटर दूरी पर स्थित खखड़ा गांव में विद्युत करेंट से एक युवा किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुंदर मेहता के 45 वर्षीय पुत्र राजू मेहता के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम राजू मेहता अपने घर से जैसे ही निकला, वैसे ही गली में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गया.
कुछ लोगों ने गली में गिरा देख परिजनों को सूचना दी, फिर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही राजू को मृत घोषित कर दिया. पता चला कि दोपहर से राजू अपने घर में रहकर बारिश खुलने का इंतजार कर रहा था. जब बारिश खुली, तो गांव में टहलने के लिए वह निकला और फिर करेंट की चपेट में आ गया. महज एक घंटा के भीतर राजू की मौत होने के बाद परिजन चीत्कार उठे. उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि इतना जल्दी इतना सबकुछ कैसे हुआ.
पिता सुंदर मेहता के अलावा मां रुक्मिणी देवी, पत्नी रजंती देवी अस्पताल में राजू के शव देख बदहवास हो गयी. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. कुछ लोगों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और फिर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने में सहयोग किया. राजद नेता रामजन्म यादव, शिक्षक ओमप्रकाश कुमार सहित कई अन्य लोग पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया.
हसपुरा में करेंट से पूर्व मुखिया घायल
हसपुरा. प्रखंड़ के बनविगहा गांव निवासी पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह बिजली के करेंट की चपेट में आ गये, जिससे वह घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय हसपुरा के निजी अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि घर में बल्ब जलाने के क्रम में कटे तार के पास हाथ पहुंच गया, जहां करेंट का जोरदार झटका लगा. करेंट का झटका लगते ही वह गिर गये. परिवार के सदस्य इलाज के लिए हसपुरा लाये, जहां इलाज के बाद स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें