औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे रतनुआ गांव में असामाजिक तत्वों ने एक बरात के दौरान जम कर उत्पात मचाया. बंगाल के आसनसोल से पहुंचे आरर्केस्ट्रा के पुरुष कलाकारों के साथ बदतमिजी व महिला कलाकारों के साथ छेड़छाड़ की. असामाजिक तत्वों ने सभी कलाकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान बरात की कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिये गये. इन असामाजिक तत्वों के खौफ से गांव के लोग भी बिल्कुल चुप रहे.
Advertisement
बरात में नर्तकियों से छेड़छाड़, मारपीट में आठ जख्मी
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे रतनुआ गांव में असामाजिक तत्वों ने एक बरात के दौरान जम कर उत्पात मचाया. बंगाल के आसनसोल से पहुंचे आरर्केस्ट्रा के पुरुष कलाकारों के साथ बदतमिजी व महिला कलाकारों के साथ छेड़छाड़ की. असामाजिक तत्वों ने सभी कलाकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान बरात की कई गाड़ियों के […]
घटना बुधवार की अहले सुबह की है. मारपीट में घायल हुए पिया राय, चुमकी राम चौधरी, दर्पण कुमार, कृष्णा मंडल, राबिया सुल्तान, दीपक वर्मा का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. एक की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में भी लिये जाने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम रतनुआ गांव में अभय सिंह के घर बरात आयी थी. बरातियों के स्वागत व खान-पान के बाद आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम शुरू हुआ. इसी बीच करीब सात से आठ की संख्या में रहे असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और अपनी फरमाईश शुरू कर दी और कलाकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. हालांकि, कुछ बराती इसका विरोध किये, पर भय के आगे वे शांत हो गये. रतनुआ व रतनुआ पोखरा के समीप असमाजिक तत्वों का आतंक है. पहले भी कई दफे मारपीट की घटना हो चुकी है. कई मामले मुफस्सिल व नगर थानों में दर्ज भी कराये गये है. लेकिन, अब तक पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर सकी है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दिया आदेश
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव में शादी के दौरान आर्केस्ट्रा के कलाकारों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले को एसपी दीपक वर्णवाल ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि तमाम आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करें. एसपी ने यह भी कहा है कि घटना में चिह्नित लोगों को गुंडा पंजी में शामिल किया जायेगा और फरार होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
इधर, जानकारी मिली की सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रबंधक व बराटपुर निवासी अमरदीप कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रतनुआ गांव निवासी राहुल कुमार, कलेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र राजन विश्वकर्मा, अशोक सिंह के पुत्र शुभम कुमार सिंह एवं नकूल सिंह के पुत्र गोलू कुमार सहित 20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष जयगोपाल राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement