औरंगाबाद/मदनपुर : सलैया थाना क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत के रतन बिगहा टोले डोमन बिगहा में शनिवार की रात आग लगने से चार घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार धनेश्वर रिकियासन, उपेंद्र रिकियासन, टुटु रिकियासन,बिटू रिकियासन का घर जलकर राख हो गया है.धनेश्वर रिकियासन ने बताया कि घर में आग खाना बनाने के दौरान लगी.
Advertisement
आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख
औरंगाबाद/मदनपुर : सलैया थाना क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत के रतन बिगहा टोले डोमन बिगहा में शनिवार की रात आग लगने से चार घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार धनेश्वर रिकियासन, उपेंद्र रिकियासन, टुटु रिकियासन,बिटू रिकियासन का घर जलकर राख हो गया है.धनेश्वर रिकियासन ने बताया कि घर में आग खाना बनाने […]
देखते ही देखते आग ने पूरे मकान में फैल गयी. आग की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे व मोटर चला कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर फायर ब्रिग्रेड को भी सूचना दी गयी. सूचना पर फायर ब्रिग्रेड पहुंची व आग को बुझाया.पीड़ित ने कहा कि घर में रखे गेहूं,चावल,नकद रुपया,कपड़ा,साइकिल,पलंग, खटिया, सोने चांदी का गहना सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया.
बता दें कि घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था,तभी चूल्हे से निकली चिंगारी से आग पकड़ ली और चंद ही समय में चारों लोगों के फूस के मकान जल कर राख हो गया. इधर सूचना पर चेई नवादा के पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह पहुंचे और पीड़ित को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने की बात कही.सीओ राजीव रंजन ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. कर्मचारी को भेज कर क्षतिपूर्ति का आकलन करे मुआवजा दिया जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement