18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग अॉटो की चोरी करने के साथ-साथ धमकी व रंगदारी मांगने जैसे अपराध को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन शातिर अपराधी हैं. जबकी तीन लोगों को […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग अॉटो की चोरी करने के साथ-साथ धमकी व रंगदारी मांगने जैसे अपराध को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन शातिर अपराधी हैं. जबकी तीन लोगों को बिना के अॉटो खरीद के मामले में गिरफ्तार किया गया है एसपी दीपक वर्णवाल ने सोमवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान यह खुलासा किया.

दरअसल, मदनपुर थाना के शिवगंज निवासी डॉ रामजन्म शर्मा से फोन पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया और पुलिस टीम गठित करते हुए कार्रवाई शुरू की गयी.
इसी दौरान तीन शातिर अपराधी शहर के टिकारी रोड स्थित मिनी बिगहा निवासी महावीर साव, मंटू साव व मुफस्सिल थाना के पीपरा गांव निवासी मोहन पासवान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और साथ ही यह भी पता चला कि अॉटो चोरी में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ है. इसके बाद इनकी निशानदेही पर जम्होर थाना के धनगाई निवासी मुन्ना कुमार, देव थाना के तेतरिया निवासी ललन शर्मा व गणेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया.
इन तीनों ने बिना कागजात चोरी के अॉटो की खरीद की थी. इनके पास से तीन अॉटो बरामद भी कर लिया गया. एसपी ने बताया कि यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था लेकिन पुलिस के पास इनका रिकॉर्ड नहीं था. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गैंग का खुलासा हुआ है. इस दौरान एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीआईयू श्याम किशोर प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष एके साहा शामिल रहे.
डॉक्टर को धमकी देनेवाला मोबाइल बरामद
शिवगंज निवासी डॉ रामजन्म शर्मा को अपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, वह मोबाइल नंबर भी जब्त कर लिया गया है. अपराधियों के पास अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल सेट बरामद किये गये हैं. इन मोबाइलों की भी जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इसके जरिये अहम जानकारी हाथ लग सकती है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
काफी पहले से सक्रिय हैं ये अपराधी
शहर के मिनी बिगहा निवासी अपराधी महावीर साव, मंटू साव व मोहन पासवान अपराध की दुनिया में काफी पहले से सक्रिय हैं. किसी बहाने से टेम्पो ले जाते थे और चालकों से संपर्क कर लेते थे. बाद में चोरी का टेंपो बेच देते थे. करीब छह महीने पहले शहर से टेंपो की चोरी हुई थी. इसी तरह दो महीने व लगभग एक महीने पहले शहर के ओवरब्रिज के पास से टेंपो चोरी हुई थी. इस घटना को लेकर नगर थाना में मामला भी दर्ज किया गया था.
पुलिस अधिकारियों को किया जायेगा सम्मानित
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर काम किया है. इन्हें सम्मानित किया जायेगा. छापेमारी दल में मदनपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक नफीस अहमद, डीआईयू श्यामकिशोर सिंह, नगर थानाध्यक्ष एकके साहा, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, जम्होर थानाध्यक्ष शमीम अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआईयू रामइकबाल यादव, मदनपुर थाना के पुअनि मनोज कुमार तिवारी, सिविल टोपनो, नगर थाना के आशुतोष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें