मदनपुर : मदनपुर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मदनपुर पीएचसी में इलाज किया गया, जिन्हें गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया खैरा निवासी मलितर यादव मिठाइयां मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
Advertisement
विभिन्न सड़क हादसों में छह लोग घायल
मदनपुर : मदनपुर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मदनपुर पीएचसी में इलाज किया गया, जिन्हें गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया खैरा निवासी मलितर यादव मिठाइयां […]
जिन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. महापुर निवासी राजा कुमार मिठाइयां मोड़ के पास बाइक के अनियंत्रित हो जाने से गिर जाने के कारण घायल हो गया ,जिसे मदनपुर पीएचसी में इलाज कराया गया.
सोमवार की सुबह अपने बाइक से शिवगंज घर लौटने के क्रम में देव मोड़ के पास बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें शिवगंज निवासी कमलेश कुमार एवं उनके ससुर टंडवा थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें निजी क्लिनिक में इलाज के बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद ले गये. शैलबा गांव निवासी अजय रविदास घर पर बाइक सीखने के क्रम में घायल हो गया. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement