मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के श्रीडीह गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा निकाली गयी. तेज धूप और प्रचंड गर्मी के बावजूद कलश यात्रा में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, युवक-युवतियों व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
Advertisement
शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को ले निकाली कलशयात्रा
मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के श्रीडीह गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा निकाली गयी. तेज धूप और प्रचंड गर्मी के बावजूद कलश यात्रा में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, युवक-युवतियों व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कलश यात्रा शिव मंदिर से निकल कर […]
कलश यात्रा शिव मंदिर से निकल कर हसनवार, बंगरे गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए उमगा तालाब तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद ग्राम भ्रमण करते हुए कलश यात्रा पुनः शिव मंदिर स्थल पहुंची . मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां धार्मिक परवान चढ़ने लगा है. पूरे गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कलशयात्रा के पूर्व श्रीडीह गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यहां प्रत्येक दिन पूजन हवन और महाआरती के साथ साथ अखंड कीर्तन का आयोजन होगा . आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि तीन दिन तक पूजा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र यादव ,ललन यादव, सुरेंद्र प्रजापति, जालिम यादव ,चंदन कुमार गुप्ता ,अनिल कुमार गुप्ता, राजवल्लभ यादव ,दीपक गुप्ता, नवनीत गुप्ता , चिंटू गुप्ता ,पिंटू गुप्ता सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
यज्ञ स्थल पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ : हसपुरा. प्रखंड के टाल गांव में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में सूर्य नारायण भगवान का मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया है. यज्ञशाला की परिक्रमा मे श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए सुबह होते उमड़ पड़ रही है. हजारों श्रद्धालु यज्ञशाला का परिक्रमा कर सूर्य नारायण भगवान के नाम आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर रहे हैं.
वृंदावन के रासलीला व रामलीला कलाकारों ने राम कथा व श्रीकृष्ण लीला का बखूबी प्रस्तुति से दर्शकों व भक्तों से खूब तालियां बटोर रहे है. इस मौके पर विसुन देव सिंह, सुशील सिंह, सुदेश्वर सिंह, संजीव सिंह, विश्वजीत कुमार विकास, बबलू कुमार, राजन सिंह, रिंकू सिंह, अनुरुद्ध कुमार, संजय सिंह लगे हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement