28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने वाहन जांच में 85 हजार किये बरामद

औरंगाबाद/ नवीनगर : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिले के नवीनगर,ओबरा, गोह विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन से जांच की जा रही है. वहीं 50 हजार से अधिक रुपये ले जाने वालों पर पैनी नजर पुलिस रख रही है. इसी […]

औरंगाबाद/ नवीनगर : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिले के नवीनगर,ओबरा, गोह विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन से जांच की जा रही है. वहीं 50 हजार से अधिक रुपये ले जाने वालों पर पैनी नजर पुलिस रख रही है.

इसी क्रम में नवीनगर प्रखंड के कोइरीडीह चेक पोस्ट के समीप से मजिस्ट्रेट परमानंद पासवान तथा एसआई सुरेन्द्र सिंह , एसआई रामप्रमोद सिंह समेत सशस्त्र बल द्वारा वाहन जांच के दौरान बाइक से रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी मिथलेश कुमार सोनी के पास से 85500 रुपये बरामद किये गये है. नवीनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति फल का व्यवसाय करता है जो जपला से डेहरी जा रहा था.
बरामद रुपये से संबंधित कोई कागजात नहीं होने पर रुपये को जब्त कर थाना लाया गया रुपये से संबंधित कागजात देने पर व्यवसायी को रुपये सुपूर्द कर दिया जायेगा. आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस मोटी रकम लेकर चलने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि रकम की सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें