औरंगाबाद : जिले के बारूण नवीनगर पथ पर धमनी गोला गांव के समीप बालू लदे ट्रक ने 13 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. इससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान सहजपुर के हरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. छात्र की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई की. उसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते धू-धू कर ट्रक जल गया.
घटना की सूचना मिलने पर बारुण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. गुस्साये ग्रामीण किसी बात को सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में एसडीपीओ अनुप कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. घटना के बारे बताया जाता है कि विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.