औरंगाबाद : जिले के असंगठित कामगारों को अब 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निश्चित पेंशन मिलेगी. मंगलवार को समारोह आयोजित कर मजदूरों को इस पेंशन योजना की जानकारी दी गयी. श्रीसीमेंट फैक्टरी ने इस समारोह का आयोजन जिला परामर्श व निबंधन कार्यालय परिसर में किया .
Advertisement
असंगठित कामगारों को मिलेगी पेंशन, दी जानकारी, प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी
औरंगाबाद : जिले के असंगठित कामगारों को अब 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निश्चित पेंशन मिलेगी. मंगलवार को समारोह आयोजित कर मजदूरों को इस पेंशन योजना की जानकारी दी गयी. श्रीसीमेंट फैक्टरी ने इस समारोह का आयोजन जिला परामर्श व निबंधन कार्यालय परिसर में किया . इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष नीतू देवी, श्रम […]
इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष नीतू देवी, श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक, बीएमएस के वृजबिहारी शर्मा, विनोद सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव ने किया. पटना से आये सहायक श्रम आयुक्त रोहित तिवारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना पर विस्तृत जानकारी दी.
पदाधिकारियों ने कहा कि 18 से 40 साल के कामगार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह योजना देश में 15 फरवरी से प्रभावी हो गयी है. अब इसका विधिवत शुभारंभ किया गया है.
इस योजना के तहत 60 वर्ष के बाद असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
योजना के तहत 15 हजार से कम वेतनवाले कामगारों को न्यूनतम 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. उन्हें 100 रुपए प्रति महीने का अंशदान करना होगा और इतना ही योगदान सरकार की तरफ से होगा. इस मौके पर श्रीसीमेंट कंपनी के अधिकारी संदीप शर्मा, विजय निशांत, सुजीत सिंह, सतीश सिंह, निरज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement