Advertisement
औरंगाबाद : हर घर पहुंची बिजली, अब 24 घंटे आपूर्ति का है लक्ष्य : आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री ने औरंगाबाद के नवीनगर में बीआरबीसीएल के तीसरे यूनिट का किया शुभारंभ औरंगाबाद : केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश के हर घर तक बिजली पहुंच गयी है. अब 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराना लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में काम किया जा रहा है. […]
केंद्रीय मंत्री ने औरंगाबाद के नवीनगर में बीआरबीसीएल के तीसरे यूनिट का किया शुभारंभ
औरंगाबाद : केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश के हर घर तक बिजली पहुंच गयी है. अब 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराना लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में काम किया जा रहा है.
उन्होंने बुधवार को नवीनगर स्थित बीआरबीसीएल के तीसरे यूनिट का औपचारिक शुभारंभ किया तथा एनपीजीसी के पहले यूनिट का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की ऊर्जा संबंधित सभी परियोजनाएं अंतिम पड़ाव पर हैं.
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी एवं इसकी अंगीभूत इकाइयां कोने-कोने तक बिजली की आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने एनटीपीसी की संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीजीसी के पहले 660 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण एवं एनटीपीसी व रेल मंत्रालय के संयुक्त उपक्रम बीआरबीसीएल के तीसरे 250 मेगावाट यूनिट का प्रचालन किया.
साथ ही टाउनशिप का जायजा लेते हुए परिसर में स्थित स्कूल व अस्पताल का भी उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि एनपीजीसी की लागत प्रारंभ में 5300 करोड़ थी, जो विलंब होने के कारण 8000 करोड़ हो गयी.
बीआरबीसीएल की तीसरी इकाई के शुरू होने से कुल 750 मेगावाट (250 मेगावाट प्रति यूनिट) का प्रचालन किया जा रहा है, जिसका व्यावसायिक उत्पादन का भी शुभारंभ हो चुका है. इस दौरान बीआरबीसीएल के सीएमडी गुरदीप सिंह सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement