19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव नक्सली हमले में संदीप सहित 60 नक्सली नामजद, एमएलसी की बढ़ी सुरक्षा

औरंगाबाद : विगत 29 दिसंबर को औरंगाबाद के देव स्थित देव गोदाम व सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों के हमले के मामले में सोमवार को प्राथमिकी देव थाने में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खूंखार नक्सली संदीप, विवेक, संजीत सहित 60 नक्सलियों को […]

औरंगाबाद : विगत 29 दिसंबर को औरंगाबाद के देव स्थित देव गोदाम व सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों के हमले के मामले में सोमवार को प्राथमिकी देव थाने में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खूंखार नक्सली संदीप, विवेक, संजीत सहित 60 नक्सलियों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसके अलावे 50-60 अज्ञात नक्सली भी आरोपित बने हैं. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार देव व मदनपुर के दक्षिण तटीय इलाकों में सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह कुछ नक्सलियों को पुलिस ने घेर भी लिया था, लेकिन वे पहाड़ी इलाका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने स्पष्ट कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द नक्सली पुलिस की पकड़ में होंगे.

गौरतलब है कि देव गोदाम के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े नक्सलियों ने शनिवार की रात जम कर तांडव मचाया था. रात करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों का एक दस्ता देव गोदाम पहुंचा और इसमें शामिल नक्सलियों ने एक-एक कर गोलू नाम से चलती पांच बसों के अतिरिक्त दो कार, तीन ट्रैक्टर व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इसके तुरंत बाद हमलावरों ने कृष्णा मिस्त्री नामक एक व्यक्ति का घर भी फूंक दिया. इसके पश्चात सुदी बिगहा गांव में पहुंच कर नक्सलियों ने पुन: हमला बोल कर एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. नक्सलियों द्वारा एमएलसी राजन सिंह को पांच करोड़ रुपये देने की भी बात सामने आ रही है. नक्सली अपने दिये रुपये के साथ एमएलसी से दो करोड़ रुपये लेवी की मांग कर रहे थे. लेवी नहीं देने पर ही नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.

सुरक्षा के घेरे में रहेंगे एमएलसी राजन

विगत शनिवार की रात देव थाना क्षेत्र के सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों द्वारा किये गये तांडव के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से भाजपा के विधान पार्षद राजन कुमार सिंह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही साथ उनके पैतृक गांव सुदी बिगहा में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि विधान पार्षद को जहां भी जितनी सुरक्षा चाहिए उतनी सुरक्षा उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी. क्योंकि वे नक्सलियों के निशाने पर है. सुदी बिगहा गांव में अगले आदेश तक जवान कैंप करते रहेंगे. इस नक्सली घटना के बाद जिले में बीएमपी के पांच दो कंपनी आ गयी है,जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जा रहा है. इसके अलावे सीआरपीएफ,एसटीएफ की अन्य कई कंपनिया आ रही है. जो नक्सलियों को पकड़ने की दिशा में कार्य करेगी. एसपी ने आगे कहा कि नक्सलियों को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. ब्लू प्रिंट तैयार कर औरंगाबाद,गया, पलामू के डालटेनगंज,चतरा जिला की पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है. जल्द ही नक्सलियों को धर दबोचा जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel