12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता शाहरूख खान के खाते से 75 लाख उड़ानेवाले झारखंड से गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिला पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने वर्ष 2013 में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को भी ठगी का शिकार बनाया था और उनके बैंक खाते से 75 लाख रुपये की निकासी कर ली थी़ गिरफ्तार अपराधियों में […]

औरंगाबाद : जिला पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने वर्ष 2013 में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को भी ठगी का शिकार बनाया था और उनके बैंक खाते से 75 लाख रुपये की निकासी कर ली थी़ गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना अहिल्यापुर थाने के चामलिटी गांव निवासी बजरंगी कुमार मंडल, अजय कुमार मंडल व छोटी मंडल शामिल हैं. इनके पास से सात मोबाइल बरामद किये गये हैं. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष साइबर क्राइम के संबंध में कई राज उगले हैं. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने टीम बनायी थी.

एसपी ने बताया कि हर जनता दरबार में साइबर अपराध से जुड़े मामले आने के बाद कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम में एसआई राजेश कुमार व विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा जिस मोबाइल नंबर से बैंक खाताधारकों को फोन कर एटीएम का नंबर और कोड पूछा जाता था, उसी नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर टीम ने गिरिडीह से तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी यहां कई साइबर कांड में शामिल हैं. दर्ज कांडों की जांच करायी जा रही है. तीनों के गिरिडीह जिले के साइबर कांडों में आरोपित होने के कारण गिरिडीह पुलिस द्वारा इन्हें जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि सभी तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

फिल्म अभिनेता सलमान खान व अन्य पर परिवाद

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाये जाने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में फिल्म अभिनेता सह निर्माता सलमान खान, फिल्म लव रात्रि के अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री वरीना हुसैन, सहायक कलाकार अंशुमन झा, रामू कपूर, रोनित राय, निर्देशक अभिराज भीनावाला पर परिवाद दर्ज कराया है. प्रभारी सीजेएम आरती सिंह ने मामले के ग्रहण की बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तिथि निर्धारित की. अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि पांच सितंबर को मैं यू ट्यूब पर लव रात्रि का प्रचार प्रसार देखा, जिसमें आरोपितों ने एक साजिश के तहत अपने फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मां दुर्गा की उपासना और नवरात्रि पर्व का मखौल उड़ाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel