अधिकारियों का दावा बरसात के कारण आ रही परेशानी
Advertisement
एनएच टू के चौड़ीकरण के लिए नहीं मिल रही जमीन
अधिकारियों का दावा बरसात के कारण आ रही परेशानी जमीन मुहैया कराये जाने का चल रहा है काम औरंगाबाद नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो का चौड़ीकरण जमीन नहीं मिलने के कारण धीमी गति से हो रहा है,जिसके कारण जिला प्रशासन से लेकर सड़क निर्माण करा रही कंपनी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. […]
जमीन मुहैया कराये जाने का चल रहा है काम
औरंगाबाद नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो का चौड़ीकरण जमीन नहीं मिलने के कारण धीमी गति से हो रहा है,जिसके कारण जिला प्रशासन से लेकर सड़क निर्माण करा रही कंपनी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद जिले में सिक्स लेन का कार्य काफी पीछे चल रहा है. वहीं उत्तरप्रदेश में जमीन समय पर उपलब्ध हो जाने के कारण सिक्स लेन का निर्माण कार्य करीब 80 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है,लेकिन बिहार के इन तीन जिलों में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो पा रहा है. ऐसे में सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा होने में कितना वक्त लगेगा यह कहना काफी मुश्किल है.
जानकारी के अनुसार वाराणसी से औरंगाबाद तक 192 किलोमीटर दूरी में सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा करना है. उसके आगे यानी कि औरंगाबाद से धनबाद तक सिक्स लेन निर्माण कराने की जिम्मेवारी दूसरे एजेंसी को दी गयी है. औरंगाबाद से वाराणसी के बीच तीन टोल प्लाजा है, जो कंपनी टोल की वसूली करती है उसी को ही सिक्स लेन का निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रत्येक माह तीनों टोल से 70 से 80 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली होती है,जिससे सड़क का मरम्मत व चौड़ीकरण कराया जाता है. इधर सिक्स लेन का निर्माण करा रही कंपनी के जीएम संजय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध करायी जा रही है, वैसे-वैसे निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर एनएचआई के अधिकारी योगेश वर्णवाल ने कहा कि सिक्स लेन का निर्माण करा रही कंपनी को जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. जल्द ही निर्माण कार्य तेज गति से शुरू कर दी जायेगी. बरसात होने के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement