अौरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा में रविवार को दाह संस्कार के दौरान हुई वज्रपात में 4 लोगों की मौत हो गयी.जबकि इस हादसे मेंकरीबदस लोग घायल हो गये हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारा के पैक्स अध्यक्ष रमेश दुबे की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और उनका इलाज बाहर कराया जा रहा था. इसी दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गयी. पैक्स अध्यक्ष की हुई मौत के बाद सभी ग्रामीण दाह संस्कार के लिए ओबरा के दो महान पुल पर पहुंचे थे. तभी आकाशीय बिजली चमकीऔर इसकी चपेट में 15 लोग आ गये.
आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया परंतु 4 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में घायल हुए 10 लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त सभी लोग दाह संस्कार छोड़करशमशान घाट से भाग निकले. शायद मृतक का शव ढंग से अग्नि में समाहित हुआ भी नहींहुआ था. सभी मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल इस मामले को लेकर अस्पताल में मृतक के परिजनों की चीख पुकार मची हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को चार चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा. घटना में घायल हुए लोगों को सूचित इलाज करते हुए विभाग के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.