स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर की जांच, पानी का लिया सैंपल वीरपुर गांव में कुछ दिन पहले दो लोगों की हुई थी मौत प्रतिनिधि, बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के तेंदुआ बिंदुलिया के वीरपुर गांव में फैली अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत और दर्जनों ग्रामीणों के बीमार होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उक्त गांव से सटे बिंदुलिया गांव में डायरिया का संक्रमण फैल गया है. बिंदुलिया गांव में अब तक 10 लोग डायरिया से पीड़ित पाये गये हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों सतर्क हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बिंदुलिया गांव में लवकुश कुमार (12 वर्ष), पिंकी कुमारी (17 वर्ष), सुमन देवी (32 वर्ष ), रितिका कुमारी (06 वर्ष), बिनोद सिंह (55 वर्ष), पवन कुमार (17 वर्ष), संतोषी कुमारी (9 वर्ष), विमला देवी (45 वर्ष) और निधि कुमारी (18 वर्ष) डायरिया जैसी समस्या से ग्रसित हैं. सभी का इलाज चिकित्सा टीम की निगरानी में किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सजग है और सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर जांच की. वैसे संदिग्ध स्रोतों की पहचान भी की जा रही है. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि बिंदुलिया गांव में बीमारी की सूचना उन्हें जैसे ही मिली, तो टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया गया. लोगों को साफ–सफाई, शुद्ध पानी के उपयोग और एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार मेडिकल टीम के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. चापाकल को किया था सील बता दें कि कुछ दिन पहले वीरपुर गांव में डायरिया जैसी बीमारी को फैलने से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से अधिक लोग बीमार पाये गये थे. वीरपुर में भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद एक चापाकल को सील किया था. लगातार दो गांवों में बीमारी फैलने से ग्रामीणों के बीच दहशत है. प्रशासन ने दोनों गांवों को निगरानी में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

