तीन बदमाशों ने छिनतई के दौरान दिया वारदात को अंजाम जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा मोड़ के समीप की घटना परीक्षा देकर आ रही बहन से छिनतई का विरोध किया, तो मारी गोली विकास के सीने को भेदती निकल गयी गोली, गया जी रेफर पुलिस कर रही मामले की जांच प्रतिनिधि, ओबरा. बहन को जीविका की परीक्षा दिलाकर गया जी से बहन के साथ लौट रहे भाई को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा मोड़ के समीप की बतायी जाती है. वैसे घटना गुरुवार की रात की है. अपराधियों की गोली से घायल युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव निवासी योगेंद्र पासवान उर्फ बुंदेल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के पीछे लूटपाट व छिनतई को कारण बताया जा रहा है. जानकारी मिली कि अपराधियों की गोली विकास के सीने को भेदती निकल गयी. उसे आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया जी चले गये. चर्चा है कि घटना में गोली का छर्रा विकास की बहन वंदना कुमारी को भी लगा है. वैसे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. काफी देर तक बारीकी से जांच की. वहां मौजूद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, ओबरा के प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित : एसपी पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि 11 दिसंबर की रात जम्होर थाना क्षेत्र के गौरी-सोनबरसा रोड में पुल के समीप बाइक से जा रहे तीन व्यक्तियों से एक हजार रुपये एवं एक मोबाइल फोन की छिनतई हुई. तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के दौरान अपराधियों ने बिहारी बिगहा के विकास कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के बाद गया जी रेफर किया गया है. उसकी स्थिति सामान्य है. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी जम्होर थाना में कांड संख्या 281/25 के रूप में दर्ज की गयी है. कांड की गंभीरता को देख सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक के नेतृत्व में एसआइटी बनी है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बस से उतरकर चचेरे भाई को बुलाया घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार अपनी बहन वंदना कुमारी को जीविका की परीक्षा दिलाने गया जी लेकर गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद भाई-बहन बस से रात नौ बजे कारा मोड़ के समीप उतरे. इसके बाद विकास ने अपने चचेरे भाई सुशील कुमार को फोन कर बाइक लाने की बात कही. सुशील बाइक लेकर कारा मोड़ पहुंचा. इसके बाद कारा मोड़ से तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव बिहारी बिगहा जाने लगे. जैसे ही शीशो बिगहा मोड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक रुकते ही अपराधियों ने उनके साथ हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. जानकारी मिली कि बहन वंदना से जब अपराधियों ने कुछ सामान छीनना चाहा, तो भाई विकास ने विरोध किया. इसी क्रम में अपराधियों ने हथियार निकाल कर उसपर फायर कर दिया. गोली विकास के सीने को भेदती निकल गयी. इस घटना को देखते ही साथ में रहे उसके चचेरा भाई सुशील कुमार मौके से फरार हो गये. बगल के गांव में जाकर उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल विकास को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में लोजपा जिलाध्यक्ष ने की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा से इलाज के बाद विकास को सदर अस्पताल लाया गया. उस वक्त काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने तत्परता के साथ जख्मी के इलाज में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे. लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, लोजपा एससी-एसटी प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, डिहरी मुखिया दिलीप पासवान, पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, वार्ड सदस्य धनवा देवी आदि लोगों ने भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

