पिपरडीह मोड़ पर धक्का लगने के बाद वाहन में फंसा साइकिल समेत अधेड़ सब्जी खरीदने जा रहा था शहर, लोगों ने जाम की सड़क प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप सब्जी खरीदने बाजार जा रहे साइकिल सवार 50 वर्षीय अधेड़ को अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव निवासी महेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है. घटना इतनी भयावह थी कि हाइवा महेंद्र कुमार सिंह को घसीटते कुछ दूरी तक लेकर चला गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम महेंद्र अपने घर से साइकिल पर सवार होकर सब्जी की खरीदारी करने औरंगाबाद शहर जा रहे थे. जैसे ही शहर में प्रवेश करने के लिए पिपरडीह मोड़ पार करने लगे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी. महेंद्र को साइकिल सहित घसीटते कुछ दूरी तक लेकर चला गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. कुछ ही क्षण में घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर व मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर दोनों थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. इधर, कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति रही. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मुफस्सिल और नगर थाना की पुलिस आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ. आक्रोशित पिपरडीह मोड़ पर बाइपास की मांग कर रहे थे. अंततः घंटों बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने गांव पर ही रहकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे. मृतक की एक 18 वर्ष की बेटी है. कुछ समय पूर्व चचेरे भाई की भी हुई थी मौत परिजनों ने बताया कि जिस जगह पर सड़क दुर्घटना में महेंद्र कुमार सिंह की मौत हुई है, उसी जगह पर कुछ समय पूर्व महेंद्र कुमार सिंह के चचेरे भाई प्रेम सिंह की भी मौत हुई थी. बाइक से औरंगाबाद जाने के दौरान प्रेम सिंह को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अधेड़ की मौत के बाद परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटनास्थल पर मौजूद ओरा गांव के रोटेरियन संतोष कुमार यादव ने जिला प्रशासन से जल्द मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

