13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD विधायक पर लगा सीओ से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की रात NH139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर करमा मोड़ के पास सीओ तारा प्रकाश के साथ घटी मारपीट की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. शनिवार को भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. ओबरा सीओ तारा प्रकाश दाउदनगर सीओ के अतिरिक्त प्रभार में […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की रात NH139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर करमा मोड़ के पास सीओ तारा प्रकाश के साथ घटी मारपीट की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. शनिवार को भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. ओबरा सीओ तारा प्रकाश दाउदनगर सीओ के अतिरिक्त प्रभार में है. ओबरा सीओ तारा प्रकाश ने ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा और राजद के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह पर षड्यंत्र के तहत भीड़ को उसकाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं, ओबरा विधायक ने सीओ आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बताते चले कि शुक्रवार को NH 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर ऊब भट्ठी गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी दाउदनगर प्रखंड के करमा कला निवासी रवि रंजन कुमार की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हो गयी थी. जबकि इसी गांव का युवक सोनू कुमार भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया था. रवि रंजन की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने घर चले गये. घटना की सूचना पाकर ओबरा विधायक भी मृतक के घर पहुंच गये. सूत्रों ने बताया कि ओबरा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में ओबरा थाना की पुलिस भी मृतक के घर पहुंच गयी और निर्धारित औपचारिकता को पूरी करते हुए शुक्रवार की देर शाम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया जा रहा था. उसी दौरान मुआवजा की मांग को लेकर करमा मोड़ के पास ग्रामीणों ने NH 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने पहुंच कर सड़क जाम किये भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुई थे. रात्रि में जब सीओ तारा प्रकाश मुआवजे का चेक लेकर जाम स्थल पर पहुंचे तो उन्हें आक्रोश झेलना पड़ा. उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी. उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई. सीओ के काफी देर से पहुंचने के कारण ग्रामीण आक्रोशित थे.

ओबरा के अंचलाधिकारी तारा प्रकाश ने ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा और राजद के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह पर षड्यंत्र के तहत भीड़ को उसकाते हुए जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में ओबरा विधायक और राजद प्रखंड अध्यक्ष के अलावा करीब एक सौ अज्ञात भीड़ को भी आरोपित बनाया गया है.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विधायक उन्हें(सीओ को) धक्का देकर गाली देने लगे, जिससे वे(सीओ) लड़खड़ा गये. भीड़ द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया और जानलेवा हमला करते हुए जान मारने का प्रयास किया जाने लगा. ओबरा थाना अध्यक्ष और दाउदनगर थाना के इंस्पेक्टर अपने शस्त्र बल के सहयोग से उन्हें विधायक व भीड़ के चंगुल से किसी तरह छुडाया, जिससे उनकी जान बच सकी.

दूसरी ओर, ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने सीओ के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वे हमेशा प्रशासन को सहयोग करते आये हैं. सीओ के देर से आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. उन्होंने किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार सी ओ के साथ नहीं किया है. विधायक ने कहा कि सीओ के कॉल डिटेल की जांच की जाये कि कितना बार एसडीओ व बीडीओ तथा स्वयं विधायक ने भी उन्हें फोन किया है .फिर भी करीब चार मिनट की दूरी तय करने में सीओ को चार घंटे लग गये.

दाउदनगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में ओबरा सीओ द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है. जिसमें ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं राजद के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को नामजद समेत करीब एक सौ अज्ञात भीड़ को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन और कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें