औरंगाबाद : जिले के सलैया थाना क्षेत्र के उद्यम बीघा गांव में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. जमीन विवाद में भतीजे ने अपने वृद्ध चाचा नरेश सिंह की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा टुनटुन सिंह फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, नरेश सिंह अपनी जमीन बेचने के लिए गांव के ही किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे. इसका विरोध उनके भाई का पुत्र कर रहा था. मंगलवार की सुबह नरेश सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी टुनटुन सिंह हथियार लेकर पहुंचा और उन पर हमला बोल दिया. सर पर धारदार हथियार से कई जगह वार कर दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में कितने लोग शामिल थे और इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है.