21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति का छूटा साथ, प्यार ने भी तोड़ा नाता अंत में बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट

नियति ने भी क्या खूब खेला, खिलौना बन कर रह गयी थी शांति रफीगंज में महिला की सिर कटी मिली लाश के मामले को पुलिस ने सुलझाया बेटे समेत अन्य आरोपित गिरफ्तार औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रहेटा-मोहनपुर बाधार से बरामद अज्ञात महिला की सिर कटी लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा […]

नियति ने भी क्या खूब खेला, खिलौना बन कर रह गयी थी शांति

रफीगंज में महिला की सिर कटी मिली लाश के मामले को पुलिस ने सुलझाया
बेटे समेत अन्य आरोपित गिरफ्तार
औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रहेटा-मोहनपुर बाधार से बरामद अज्ञात महिला की सिर कटी लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला की पहचान हो गयी है और उसके कातिल को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में महिला के बेटे सुधीर कुमार यादव, चचेरा ससुर रामचंद्र यादव, पंकज कुमार व अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि 27 मई की सुबह महिला की सिर कटी लाश मिली थी.
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच शव की पहचान गोह थाने के रामड़ी मोथा के स्व रामराज्य यादव की 35 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को मृतका के बेटे सुधीर कुमार व परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद पुलिस घटना का उद्भेदन में लगी थी.
सुधीर काट रहा था गला, रामचंद्र ने पकड़ा था पैर
पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने जब प्रेस वार्ता के दौरान पुरी घटना की जानकारी ली तो मृतका के बड़े पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि उसने तेज हथियार से गला काटा. उसकी मां शांति देवी छटपटाने लगी, तो रामचंद्र यादव व रामजन्म यादव ने पैर को पकड़ लिया और पंकज ने मुंह दबा दिया. करीब 15 मिनट के बाद सिर को शरीर से अलग किया. कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिया. सुधीर ने कहा कि मां संतोष के साथ नहीं भागती तो उसकी अच्छी तरीके से देखभाल करते.
खैनी की पुड़िया से पुलिस पहुंची कातिल तक
इसी बीच घटनास्थल से बरामद खैनी की पुड़िया को आधार बनाते पुलिस उत्तर प्रदेश के रामपुर में पहुंची, जहां महिला काम करती थी. उसके बाद मृतका के बेटे सुधीर कुमार, भतीजा अरविंद कुमार (रामड़ी मोथा, थाना गोह), रामचंद्र यादव, पंकज कुमार (खटनई, थाना आंती, जिला गया) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि महिला के पति जयराम यादव की मौत सड़क दुर्घटना में तीन वर्ष पहले हो गयी थी. उसके बाद महिला का संबंध गांव के ही संतोष राम से हो गया.
संतोष राम उसे उत्तर प्रदेश के रामपुर ले गया, जहां दो वर्षों तक साथ में रखा. उसके बाद संतोष राम ने महिला शांति देवी को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली. संतोष द्वारा शांति देवी को छोड़ दिये जाने के बाद महिला ने घर आने के लिए अपने पुत्र से संपर्क किया. इसी बीच शांति देवी के बेटा सुधीर ने अपनी मां की हत्या करने की पूरी योजना बनायी. फिर अपने चचेरे भाई अरविंद कुमार के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचा और 25 मई को शांति को लेकर रफीगंज के लिए चला. 26 मई की शाम रफीगंज स्टेशन पर मां-बेटे व अरविंद ट्रेन से पहुंचे, जहां पहले से रामचंद्र यादव, पंकज यादव व रामजन्म यादव बैठे हुए थे. सभी लोग महिला को लेकर पैदल चंद्रहेटा-मोहनपुर गांव के बंधार में पहुंचे और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, सिर को घटनास्थल से काफी दूर ले जाकर फेंक दिया.
स्पीडी ट्रायल से हत्यारों को दिलायी जायेगी सजा : एसपी
एसपी ने कहा कि इस घटना काे अंजाम देनेवालों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाया जायेगा. वहीं, कांड का उद्भेदन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें