मदनपुर (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच दो के किनारे केसर-ए-हिंद जमीन पर बनी असगर अली साई नामक एक व्यक्ति के मकान की बाउंड्री को हटाने गयी प्रशासन व पुलिस टीम पर मुहल्ले के लोगों ने हमला बोल दिया. इससे मदनपुर अंचल अधिकारी व पुलिस टीम को ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बैकफुट पर आना पड़ा. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, पथराव व झड़प में कोई हताहत नहीं हुआ. कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं.
Advertisement
मदनपुर में एनएच-2 किनारे अतिक्रमण हटाने गये पुलिस-प्रशासन पर पथराव
मदनपुर (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच दो के किनारे केसर-ए-हिंद जमीन पर बनी असगर अली साई नामक एक व्यक्ति के मकान की बाउंड्री को हटाने गयी प्रशासन व पुलिस टीम पर मुहल्ले के लोगों ने हमला बोल दिया. इससे मदनपुर अंचल अधिकारी व पुलिस टीम को ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बैकफुट पर […]
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सौरभ कुमार और पुलिस बल के जवान अतिक्रमण हटाने असगर अली साई के घर के पास पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
मदनपुर एनएच-2 किनारे…
होते ही आसपास के लोग गोलबंद होना शुरू हो गये. जैसे ही जेसीबी मशीन बाउंड्री के पास पहुंची, वैसे ही मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने ईंट पत्थर की बरसात शुरू कर दी. कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ ही देर बाद सभी आक्रोशित एनएच पर पहुंचे व एनएच-2 को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ उपद्रवी टायर जला कर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
स्थिति ऐसी बनी कि प्रशासन को पांव पीछे खींचने पड़े. सीओ के खिलाफ लोगों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार, इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार, प्रभारी एलआरडीसी अजय सिंह ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और फिर सड़क से जाम हटवाया. इधर, असगर अली साई ने सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जान-बूझ कर परेशान कर रहे हैं. इस जमीन पर उनके बाप-दादा मकान बना कर रहते आ रहे हैं. यदि यहां से उन्हें हटा दिया जायेगा तो वह कहां रहेंगे. यह तानाशाही है.
क्या है मामला
असगर अली की उक्त जमीन के लिए 76/14 अपीलवाद डीएम के न्यायालय में चला था, जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने तीन नवंबर को अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत किया था. इसके बाद सीओ अजित कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश पर 14 दिसंबर को अतिक्रमित मकान को तोड़वा दिया था. मकान तोड़े जाने के बाद पुनः असगर अली साई द्वारा उक्त भूमि पर घेराबंदी कर ली गयी. पुनः जिलाधिकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत किया गया. डीएम के आदेश के तहत ही सीओ व पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने सोमवार को पहुंचे. इधर, अंचलाधिकारी ने अजीत कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर मुहल्ले के लोगों ने हमला किया, जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है. उन्होंने असगर की ओर से लगाये गये आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत किया गया था.
आक्रोशित लोगों का गुस्सा देख पीछे हटे पुलिसकर्मी व अधिकारी
केसर-ए-हिंद की जमीन पर एक व्यक्ति ने किया है अवैध कब्जा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement