21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : घरेलू विवाद में दो मासूमों के साथ मां ने लगायी कुएं में छलांग, बच्चों की हुई मौत, जिंदा बची मां

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाने के चौखड़ा गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देनेवाली घटना घटी है. घरेलू विवाद में पति के साथ हुई नोकझोंक के बाद मासूम बच्चों के साथ घर छोड़ कर गयी पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों मासूम बच्चों की मौत हो […]

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाने के चौखड़ा गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देनेवाली घटना घटी है. घरेलू विवाद में पति के साथ हुई नोकझोंक के बाद मासूम बच्चों के साथ घर छोड़ कर गयी पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला बच गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मां को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मुफस्सिल थाने के चौखड़ा गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि एक महिला रो रही है. उसके पास दो बच्चे मृत पड़े हैं. उसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. वहीं, महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पता चला है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी गुड़िया देवी घरेलू विवाद में पति के साथ हुई नोकझोंक और झगड़ा करने के बाद गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों छह वर्षीय

प्रियांशु कुमार और तीन वर्षीया प्रिया कुमारी को साथ लेकर घर से निकल गयी. वह अपने मायके मुफस्सिल चमरडीहा के लिए निकल गयी. इसी क्रम में गुरुवार की रात में चौखडा पहाड़ के पास 20 फीट वाले कुएं में अपने बच्चों के साथ छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला बच गयी. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला रो रही है और दो बच्चे मृत पड़े हुए हैं, तो घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को बरामद कर मां गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें