केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद : बिहसा केऔरंगाबादमें सोमवार की शाम जिले में तेज आंधी तूफान के दौरान रिमझिम बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात होने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार पौथु थाना क्षेत्र के पोखर बिगहा गांव में वज्रपात से 33 वर्षीय संगीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि शंभू भारती एवं परिजनों ने बताया कि गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित खलिहान में मृतक बारिश को देखते हुए गोबर के उपला चुन रही थी. मृतका संगीता देवी के दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गयी.
घटना की सूचना पाते ही एएसआई रामदहिन राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. वहीं, रफीगंज थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में वज्रपात से 30 वर्षीय कौशल्या देवी घायल हो गयी. जिसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे चार पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार दोनों मृतक के परिजनों को चार चार लाख का मुआवजा राशि दी जायेगी.
कुटुंबा प्रतिनिधि के अनुसार-कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में बीती रात्रि भेड़ चराने के बाद सो रहे किसान बसंत पाल 40 वर्षीय पर ठनका गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ में रहे लोगों ने प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बसंत पाल को सदर अस्पताल रेफर किया,जहां उसका इलाज जारी है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बसंत पाल गांव के ही बधार में भेड़ चरा रहा था और वहीं विस्तर लगाकर सो रहा था. गनीमत रही कि ठनका उसके सामने न गिरकर कुछ दूरी पर गिरा नहीं तो कुछ भी सकता था दाउदनगर में भी जबरदस्त आंधी तूफान आया. इस आंधी की चपेट में आकर कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. कई स्थानों पर तार के भी गिरने की सूचना है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक आयी तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गये. दाउदनगर शहर की बात यदि करें तो मध्य विद्यालय संख्या दो के पास का एक पेड़ उखड़ जाने की सूचना है. पटना के फाटक मुहल्ला के पास पेड़ का एक हिस्सा गिर गया. नगर पर्षद रोड में भी एक पेड़ गिरने की स्थिति में आ गया है. आंधी पानी के साथ ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. बारिश के दौरान शहर के कई स्थानों पर जलजमाव का नजारा भी देखने को मिला. किला रोड में, शहर के लखन मोड़ पर, अब्दुल बारी पथ, बजाजा रोड समेत शहर के कई इलाकों में सड़क जलमग्न दिखा. ठनका गिरने से दो की मौत-बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है.
अंछा पंचायत के सरपंच उषा देवी के प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ठनका गिरने से सोहराई चौधरी की पत्नी की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि वह सोनतटीय क्षेत्र में कुछ काम से गयी थी और आंधी पानी आने के बाद अपने घर लौट रही थी. पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. जिस पर ठनका गिरा और महिला की मौत हो गयी. हालांकि, इस घटना की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी है. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासनिक स्तर पर दी जा रही है.
वहीं, महावर गांव में ठनका गिरने से एक महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है. बिजली आपूर्ति प्रभावित-अचानक आंधी पानी से बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह प्रभावित हुई है सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि करीब 40 पोल का तार टूट कर गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई है. ओबरा फिडर, दाउदनगर फीडर, जिनोरिया फीडर, हसपुरा फीडर और टाउन फीडर में कई बिजली पोल का तार टूटकर गिर गया है. 33 लाइन में भी पिन खराब होने एवं तार टूट कर गिर गया है जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है.