25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सड़क पर जो मिला उसपर दबिया से करता गया हमला, सहरसा में सिरफिरे को रस्सी का फंदा बनाकर पकड़ा गया

बिहार के सहरसा जिले में एक सिरफिरे के आतंक से कई लोग जख्मी हो गए. हाथ में धारदार दबिया लेकर एक सिरफिरा निकल गया और जिसे सड़क पर पाया उसपर जानलेवा हमला करता गया. इस हमले में कई लोग जख्मी हो गए. वहीं किसी तरह सिरफिरे को पकड़ा जा सका.

Bihar: सहरसा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माखन टोला से हाथ में दबिया लेकर निकले एक सिरफिरे युवक ने शनिवार को सड़क पर सरेआम आने-जानेवाले पर हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने सिरफिरे युवक को हिरासत में ले लिया.

घरों में कैद हुए लोग, सड़क पर घूम रहा था सिरफिरा

करीब एक घंटे तक सड़क पर युवक तांडव मचाता रहा. स्थिति ऐसी थी कि सिरफिरे युवक के डर से लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने आखिरकार आमलोगों की सहायता से सिरफिरे युवक को हिरासत में ले लिया.

सड़क पर जो दिखा उसी पर करता गया हमला

पुलिस हिरासत में जाने से पूर्व युवक की पिटाई भी हुई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नप क्षेत्र के माखन टोला निवासी शिवा शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार अचानक सुबह करीब आठ बजे तेज धारदार हथियार दबिया लेकर घर से निकल गया. निकलने के बाद सबसे पहले युवक ने अपने घर के ही समीप एक बच्चे पर हमला कर दिया. हालांकि आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर बच्चे को बचा लिया. उसके बाद युवक हाथ में दबिया लहराते हुए शर्मा चौक की ओर निकल गया. इस दौरान जो भी सड़क पर आते-जाते मिला उस पर सिरफिरा युवक हमला बोलता रहा.

Also Read: बिहार: कैंसर की मार झेल रहे भागलपुर के गांव में एक मरीज की मौत, 7 मरीजों ने छोड़ दिया इलाज, बढ़ी चिंता
रिटायर्ड शिक्षक समेत इनके सिर पर मारा दबिया

सिरफिरे युवक ने शर्मा चौक स्थित रिटायर्ड शिक्षक जगदीश पंडित के सिर पर भी हमला कर दिया. जगदीश पंडित अपने दरवाजे पर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान उनके सिर पर दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर आगे बढ़ गया. फिर एक चाय दुकानदार जयचंद शर्मा पर भी युवक ने हमला कर दिया. जयचंद चाय दुकान से घर जा रहे थे पर सिरफिरे युवक ने हमला कर उसे भी जख्मी कर आगे बढ़ गया. वहां से सिरफिरा युवक ब्लॉक चौक की ओर चला. इस दौरान बाइक, ई रिक्शा, चार चक्का वाहन पर हमला करते आगे बढ़ते रहा. सिरफिरे के इस हरकत से थोड़ी देर के लिए शर्मा चौक से ब्लॉक चौक के बीच की सड़क सूनी पड़ गयी. सड़क किनारे घरों में लोग दुबक गये.

रस्सी का फंदा बना युवक पर फेंका और पकड़ा गया सिरफिरा

युवक इस दौरान ब्लॉक चौक से कुछ आगे निकल गया. वहीं जब सिरफिरा युवक चौधरी टोला जाने वाली सड़क के समीप पहुंचा तो कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए एक रस्सी का फंदा बना युवक पर फेंक जमीन पर गिरा दबोच लिया. युवक के दबोचे जाने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी.

गिरफ्तार किया गया

इस बीच बख्तियारपुर पुलिस की 112 सेवा पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक ने सिरफिरे युवक को जख्मी हालत में पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराते गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें