पहल गांव-गांव में घूम कर महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
Advertisement
जीविका के प्रयास से सुधर रही आर्थिक स्थिति
पहल गांव-गांव में घूम कर महिलाओं को किया जा रहा जागरूक जीविकोपार्जन के क्षेत्र में समूह के माध्यम से कर रहे बेहतर कार्य सामाजिक कुरीतियों से दिला रहे छुटकारा अरवल ग्रामीण : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में जीविका दीदीयों का अहम प्रयास का रंग दिखने लगा है. जिले […]
जीविकोपार्जन के क्षेत्र में समूह के माध्यम से कर रहे बेहतर कार्य
सामाजिक कुरीतियों से दिला रहे छुटकारा
अरवल ग्रामीण : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में जीविका दीदीयों का अहम प्रयास का रंग दिखने लगा है. जिले में जीविका का गठन वर्ष 2013 के नवंबर माह में कलेर प्रखंड में हुई.जो विस्तार होकर वर्तमान समय में जिले के सभी पांचों प्रखंडों में कार्य कर रही है. जीविका के तहत सरकारी योजनाओं के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी आम जनों को देने के लिए इन्हें प्रशिक्षित भी किया जाता है. ताकि योजनाओं का जानकारी महिलाओं को मिल सके. खास कर जीविका समूह का गठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की आर्थिक स्थिति व सामाजिक कुरीतियों में सुधार करना है.
वर्ष 2014-15 में जिले क्षेत्र में समूहों कि संख्या 1179 था. जिसमें 14054 सदस्य जोड़ा गया और 34 ग्राम संगठन का गठन किया गया. जिसमें 344 समूह बनाया गया. आर्थिक स्थिति सुधार करने के लिए सामुदायिक निवेश निधि के तहत 4 करोड़ 65 लाख की राशि बैंको द्वारा उपलब्ध करायी गयी. वर्ष 2015-16 में विभिन्न बैंकों द्वारा सात करोड़ 66 लाख 80 हजार रुपये की राशि 1114 समूहों के बीच वितरित किया गया. वर्ष 2016-17 में 2005 समूहों का गठन करते हुए 23051 सदस्यों के बीच 10 करोड़ 70 लाख 10 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया. जिसमें खाद्य सुरक्षा निधि एवं स्वास्थ्य सुरक्षा निधि के तहत 88 लाख समूहों के बीच उपलब्ध कराया गया. जिसमें मुरगी पालन, मशरूम की खेती के लिए किसानों को प्रश्रय दिया गया.
जीविका के तहत समूहत्ररण प्राप्त कर छोटे-छोटे व्यवसायियों को रोजगार खड़ा करने के लिए अवसर प्रदान किया गया. इसके तहत अंडा, सब्जी, चुड़ी दुकान के अलावा अन्य छोटे मोटे व्यवसायियों को अवसर प्रदान किया गया. जीविका द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी द्वारा दी गयी. इस संदर्भ में वरीय जीविका जिला प्रवंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना के तहत नीरा व आंगनबाड़ी केंद्रों तथा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी प्रखंडों में समूहों के साथ जीविकोपार्जन के लिए गरीब महिलाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि प्रशिक्षित होकर महिलाएं अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement