बुद्ध पूर्णिमा. बोलबम के जयघोष से गूंजा बराबर पहाड़
Advertisement
बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
बुद्ध पूर्णिमा. बोलबम के जयघोष से गूंजा बराबर पहाड़ मखदुमपुर : ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं से पटा रहा. मौका था बुद्ध पूर्णिमा का. श्रद्धालु गायघाट, वावन सिढ़या एवं पतालगंगा स्थित सरोवर से स्नान कर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. वहीं बोलबम के जयघोष से पहाड़ी […]
मखदुमपुर : ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं से पटा रहा. मौका था बुद्ध पूर्णिमा का. श्रद्धालु गायघाट, वावन सिढ़या एवं पतालगंगा स्थित सरोवर से स्नान कर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. वहीं बोलबम के जयघोष से पहाड़ी इलाका गुंजायमान होता रहा.
अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हुई, जो दोपहर तक लगी रही. मंदिर के महंत बाबा केदारनाथ ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालु जिले के अलावा गया, पटना, राजगीर समेत कई जगहों से आये थे. लोगों का मानना है कि जलाभिषेक करने से उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. जिले का यह ऐतिहासिक पर्यटक स्थल इसलिए भी प्रसीद्ध है कि यहां बाबा सिद्धेश्वर नाथ विराजमान हैं. यहां सावन माह में पूरे एक माह तक श्रावणी मेले का आयोजन होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इसके अलावा अन्य पर्व के मौके पर भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा को लेकर मंगलवार की देर रात से श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया था. रात्रि में श्रद्धालुओं ने गायघाट तथा पतालगंगा के समीप रात बितायी. पहाड़ी की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने ओम नम: शिवाय तथा बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं के आगमन तथा जयकारे से बराबर पहाड़ी का इलाका पूरे दिन गुंजता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement