अरवल ग्रामीण : मुख्यालय में कहने को तो दर्जन भर एटीएम हैं. लेकिन वर्तमान समय में एक भी एटीएम से रुपये की निकासी नहीं हो रही है. उपभोक्ता को रुपये निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है फिर भी रुपये की निकासी नहीं हो रही है. मालूम हो कि जिला मुख्यालय में भिन्न भिन्न बैंकों द्वारा कई स्थानों पर एटीएम स्थापित किया गया है ताकि आम उपभोक्ता किसी भी समय अपने आवश्यक्ता के अनुसार रुपये की निकासी कर सकें.
लेकिन पिछले दो दिनों से यह कार्य बाधित है. जिसके कारण आम लोगों को शादी-ब्याह के अवसर पर रुपये की किल्लत के कारण इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. रुपये के अभाव में कार्य भी बाधित हो रहा है. आम लोगों में एटीएम की इस व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. इस संदर्भ में एडीएम बीपी गुप्ता ने बताया कि एटीएम में शीघ्र ही रुपये उपलब्ध करा दिये जायेंगे. जिससे की लोगों की परेशानी दूर हो सके.