कुर्था अरवल : जिस प्रकर विगत दिनों सशस्त्र अपराधियों ने दिन के उजाले में हथियार के बल पर कुर्था स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी रामकुमार दूबे को हथियार के बट से लहूलुहान कर 75 हजार रुपये लूट लिया इसे कुर्था पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है. पुलिस इस मामले का यथाशीघ्र खुलासा करने की बात कह रही है.
हालांकि घटना के दिन स्वयं अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र, अरवल एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार, कुर्था पुलिस निरीक्षक रामदेव मांझी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. घटना के दिन देर रात कुर्था थाना क्षेत्र व मानिकपुर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी कर कुछ लोगों को शक के आधार पर थाने लाया गया तथा सघनता से पूछताछ की गयी. वहीं, बैंकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है तथा संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि कुर्था पुलिस ने भी इस लूटकांड की घटना को काफी गंभीरता से लिया है,
वहीं अरवल पुलिस अधीक्षक ने भी मामले के खुलासे को लेकर पुलिस निरीक्षक ने थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. ज्ञात रहे कि विगत दो मई को कुर्था पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी राम कुमार दूबे को घायल कर 75 हजार रुपये तीन की संख्या में आये अपराधियों ने लूट ली थी और हथियार लहराते फरार हो गये. इस मामले पर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु ने बताया कि इस घटना को अतिशीघ्र खुलासा कर लिया जायेगा.