अरवल ग्रामीण : जद यू जिला इंकाई की बैठक मुख्यालय अवस्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले क्षेत्र के सभी पंचायतों में पांच जून तक अभियान चलाकर 25 लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया जाये.
साथ ही सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों को एक-एक सौ सक्रिय सदस्य बनाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के साथ शराबबंदी के लिए भी आम लोगों में जागरूकता फैला कर जागरूक करने का निर्णय लिया गया. शराबबंदी को और प्रभावित बनाने के लिए पंचायत स्तर पर काफी कार्यकर्ताओं को जागरूकता अभियान चलाने के लिए आह्वान किया गया साथ ही स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं