प्रेमी युगल की हुई मंदिर में शादी करपी
(अरवल) : फुफेरी साली के इश्क मेंं पागल युवक को पकड़कर लड़की के घरवालों ने पुलिस के सहयोग से शादी करवा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला के हंसपुरा थानान्तर्गत डुमरा गांव निवासी युवक पिंटु चौधरी, शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के घराना गांव निवासी अपने फुफेरे भाई के ससुराल अक्सर आया जाया करता था.
यहां फुफेरी साली से आंखें चार हो गई. दुर्गापूजा के बहाने वह अपने फुफेरे भाई के ससुराल पहुंच गया . रात्री के समय साली के साथ छुपकर बात करते लड़की के घर वालों ने पकड़ लिया. लड़की के घर वालों ने लड़के को थाना पहुंचा दिया. यहां पुलिस ने दोनों पक्ष के घर वालों को बुलाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में मध्यस्थता कर शादी की सहमति बना दी. इसके बाद दोनों की शादी देवकुंड में ले जाकर करवा दी गई.