17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दो लेवी, फिर बनाओ सड़क

चेतावनी : नक्सलियों ने एनएच 110 के निर्माण कार्य में लगी कंपनी को दिया नया परचा भाकपा माओवादी के उतरी सब जोनल एरिया कमेटी ने जारी की चेतावनी लेवी नहीं देने पर जहानाबाद-अरवल राजमार्ग निर्माण कार्य रोकने की हिदायत करपी : अभी शांतिपुरम में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हुए माओवादी हमले की […]

चेतावनी : नक्सलियों ने एनएच 110 के निर्माण कार्य में लगी कंपनी को दिया नया परचा
भाकपा माओवादी के उतरी सब जोनल एरिया कमेटी ने जारी की चेतावनी
लेवी नहीं देने पर जहानाबाद-अरवल राजमार्ग निर्माण कार्य रोकने की हिदायत
करपी : अभी शांतिपुरम में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हुए माओवादी हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने फिर से सड़क निर्माण कंपनी सहित दूसरे ठेकेदारों को लेवी के लिए नयी डिमांड जारी कर दी.
‘पहले लेवी दो, फिर सड़क बनाओ’ का यह फरमान भाकपा माओवादी के उतरी सब जोनल एरिया कमेटी ने जारी की है. एनएच 110 के निर्माण कार्य में जुटी बीएलए कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित दूसरे ठेकेदारों को 10 प्रतिशत लेवी दिये जाने के बाद ही काम कराने की हिदायत परचा के माध्यम से दी है. हस्तलिखित परचे में कहा गया है कि यदि लेवी नहीं दिया गया, तो संगठन आगे भी हमले को अंजाम देता रहेगा. परचे में कहा गया है कि माओवादी दस्ते के सदस्य से संपर्क करने के बाद ही कार्य शुरू करें. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि बिचौलियों के बहकावे में नहीं आएं. संगठन की ओर से दिये गये एक अन्य परचे में विगत 29 जनवरी को मखमीलपुर गांव के निकट सीएमडी भट्ठे पर हुई घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
इस घटना में किसी लंपट गिरोह का हाथ बताते हुए संगठन ने कहा है कि वह ऐसे लंपट गिरोहों को चिह्न्ति कर उसका खात्मा कर देगा. बता दें कि विगत शुक्रवार को अतौलह में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर आधी रात के बाद हमला कर माओवादियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक दिया था और कर्मचारियों को बंधक बना कर परिसर में बम विस्फोट तथा आगजनी की थी.
इस मामले में रामपुर-चाय गांव से आधा दर्जन माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. माओवादियों के शीर्ष नेता अजय कानू के सहयोगी कमांडर गणोश साव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही थी. साथ ही बेस कैंप पर हुए हमले का खुलासा करने का भी दावा कर रही थी. बहरहाल एक बार फिर से माओवादी संगठन की ओर से परचा दिये जाने को लेकर पुलिस सकते में है. किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने नक्सलियों की ओर से लेवी मांगे जाने का परचा दिये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कंपनी में काम करनेवाले एक कर्मी को राह चलते किसी शख्स ने यह परचा दिया है. पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें