अरवल : दिल्ली में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया. इसके थोड़ी ही देर बाद आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अरवल स्थित गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि यह एक सकारात्मक बैठक थी. लेकिन यह खुलासा करना अनिवार्य नहीं है कि हमने क्या बात की. एक ही दीन में सब थोड़ी न होता है. धीर- धीर गाड़ी बढ़ती है.
Meeting took place. But it's not compulsory to reveal what did we talk. Ek hi din mein sabkuch thodi na hota hai. Dhire dhire aage gaadi badhti hai: RJD Leader Tejashwi Yadav on meeting Union Minister and RLSP Chief Upendra Kushwaha at Arwal Circuit guest house. #Bihar pic.twitter.com/uBsn3C8N67
— ANI (@ANI) October 26, 2018
I had a scheduled event in Arwal & met him (Upendra Kushwaha) at the circuit house. Meetings are always positive. 'What conversation happened with whom, everything will be revealed in due time' (on being asked if he called Chirag Paswan): Tejashwi Yadav pic.twitter.com/NsNC7VvIj1
— ANI (@ANI) October 26, 2018
तेजस्वी ने कहा कि मेरा अरवल में एक निर्धारित कार्यक्रम था और सर्किट हाउस में उन्हें (उपेंद्र कुशवाहा) मिला. बैठकें हमेशा सकारात्मक होती है. यह पूछे जाने पर कि क्या चिराग पासवान से भी बात हुई है. इस पर उन्होंने कहा कि किस मुद्दे पर किससे बातचीत हुई है सब कुछ उचित समय में सामने आयेगा. धीरे-धीरे चीजें स्पष्ट हो जायेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी डर गयी है. उन्होंने अपना स्तर नीचे गिरा दिया है. जमीनी हकीकत अलग हैं. 22 सीटें पर जीतने वाले लोग अब 17 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं.