Advertisement
अरवल : राजद जिलाध्यक्ष समेत 500 पर प्राथमिकी दर्ज
आईटीआई परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला अरवल : आईटीआई परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद राजद जिलाध्यक्ष राम अशीष रंजन, छात्र जिलाध्यक्ष रवि रंजन के साथ राहुल कुमार, धर्मवीर कुमार, सूरज कुमार समेत कई राजद नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष […]
आईटीआई परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला
अरवल : आईटीआई परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद राजद जिलाध्यक्ष राम अशीष रंजन, छात्र जिलाध्यक्ष रवि रंजन के साथ राहुल कुमार, धर्मवीर कुमार, सूरज कुमार समेत कई राजद नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि 500 से अधिक अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
दरअसल बुधवार को अपनी मांगों को लेकर आईटीआई छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अरवल पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. इस संबंध में अशोक कुमार झा ने बयान दर्ज कराया कि राजद नेताओं ने ही छात्रों को उकसाया था, जिसके बाद छात्र उग्र हो गये.
इस पूरी घटना को लेकर एसपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वैसे असामाजिक तत्वों के पहचान की जा रही है जो इस पूरी घटना में शामिल हैं. उनके द्वारा बताया गया कि वीडियो फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान की जा रही है. इस हंगामे के दौरान आठ जवान घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement