2500 नियोजित शिक्षक ने लगाया काला बिल्ला
Advertisement
समान काम, समान वेतन को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध
2500 नियोजित शिक्षक ने लगाया काला बिल्ला अरवल : जिले के 2000 माध्यमिक तथा लगभग 600 उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर शिक्षक दिवस के दिन विरोध किया. नियोजित शिक्षक स्कूल में भी उपस्थित रहें. वेतन नहीं मिलने से जिले के नियोजित शिक्षकों की माली हालत खराब है. ब्याज पर पैसा उठा कर कभी […]
अरवल : जिले के 2000 माध्यमिक तथा लगभग 600 उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर शिक्षक दिवस के दिन विरोध किया. नियोजित शिक्षक स्कूल में भी उपस्थित रहें. वेतन नहीं मिलने से जिले के नियोजित शिक्षकों की माली हालत खराब है. ब्याज पर पैसा उठा कर कभी एक वक्त, तो कभी दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से खा रहे हैं. नियोजित शिक्षकों का कहना है कि महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है और दूसरी तरफ सरकार नियोजित शिक्षकों संवैधानिक अधिकारों को कुचलना चाहती है. समान काम समान वेतन की मांग करने वाले एक शिक्षक ने कहा कि पत्नी बीमार है. इलाज व दवा के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. स्थिति ऐसी है कि इलाज कराएं कि घर चलाये, बड़ी मुश्किल हो रहा है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. सरकार नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन देने से आना-कानी कर रही है और न्यायालयों का चक्कर लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement