भटकते रहे दवा खरीदने आये मरीजों के परिजन
Advertisement
हत्या व लूट के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें
भटकते रहे दवा खरीदने आये मरीजों के परिजन महेंदिया बाजार की दवा दुकान की घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश दुकानदारों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की अरवल : जिले में शुक्रवार को सभी दवा दुकानें बंद रहीं. जिले के दवा कारोबारियों ने एक दिन का सांकेतिक हड़ताल कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. […]
महेंदिया बाजार की दवा दुकान की घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश
दुकानदारों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की
अरवल : जिले में शुक्रवार को सभी दवा दुकानें बंद रहीं. जिले के दवा कारोबारियों ने एक दिन का सांकेतिक हड़ताल कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. दरअसल 26 अगस्त को महेंदिया में हुए हिंदुस्तान मेडिकल हॉल में लूट और दो लोगों की हत्या की वारदात के बाद दवा कारोबारियों में खौफ है, जिसके कारण जिले के दवा कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर एक दिन का सांकेतिक हड़ताल रखी. दवा कारोबारी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दवा कारोबारियों का कहना है कि अगर अपराधियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस दौरान अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की गयी. जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले भर के दवा कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
दवा कारोबारियों का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपितों की गिरफ्तारी तक अनिश्चितकालीन दुकानें बंद रहेंगी. जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन कमेटी के सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद ही मामले को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हाथ अभी तक अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है. बंद के दौरान दवा कारोबारियों को लाखों रुपये की थोक व खुदरा दवाओं का व्यवसाय प्रभावित हुआ.
कलेर/किंजर संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के दवा कारोबारियों ने 24 अगस्त को हुए महेंदिया में दवा दुकान में लूट और हत्या के विरोध में दुकानें बंद रखीं. दवा कारोबारियों का कहना है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने में देर कर रही है, जिसके कारण हमलोग दवा दुकान को बंद कर विरोध जता रहे हैं. अगर पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इधर, दवा दुकानों के बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दवा दुकानों के बंद रहने से हुई परेशानी
जिले की दवा दुकानें बंद होने से मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. हालांकि सरकारी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के समीप दवा दुकानों को बंद से दूर रखा गया था, फिर भी ग्रामीण इलाकों के मरीजों के परिजनों को दवा लेने में परेशानी हुई. उन्हें अस्पताल या नर्सिंग होम के समीप दुकानों से दवा खरीदनी पड़ी. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दवा दुकानों पर बंद का असर देखने को मिला. शहर से लेकर देहातों के मरीजों के उपचार के लिए दवा खरीदने आये लोगों को दुकानें बंद रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दवा खरीदने आये महादेव ने बताया कि दुकानदारों के हड़ताल पर रहने से आम लोगों व मरीजों को काफी परेशानी हुई. जिले में हॉलसेल और रिटेल सहित 250 से ज्यादा दवा कारोबारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
क्या कहते हैं जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
जिस तरह से महेंदिया में दवा की दुकान में लूट की गयी और दो लोगों की हत्या कर दी गयी इससे दुकानदार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिला प्रशासन शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करे और दवा दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया कराये, क्योंकि दवा दुकान देर रात तक खुली रहती है. अगर अपराधी को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा और जिले के दवा कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
अरविंद कुमार, अध्यक्ष जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement