क्रिकेट व फुटबॉल खेल रहे बच्चे कर रहे थे झगड़ा
Advertisement
बच्चों की लड़ाई छुड़ाने गये वृद्ध को बैट से पीटकर मार डाला
क्रिकेट व फुटबॉल खेल रहे बच्चे कर रहे थे झगड़ा कुर्था (अरवल) : कुर्था थाने के हरपुर गांव में दो बच्चों की टोली क्रिकेट व फुटबॉल खेल रहे थे, तभी फुटबॉल खेल रहे बच्चों की गेंद क्रिकेट खेल रहे बच्चों के झुंड में चला गया. इसको लेकर दोनों टोली के बच्चे आपस में उलझ गये […]
कुर्था (अरवल) : कुर्था थाने के हरपुर गांव में दो बच्चों की टोली क्रिकेट व फुटबॉल खेल रहे थे, तभी फुटबॉल खेल रहे बच्चों की गेंद क्रिकेट खेल रहे बच्चों के झुंड में चला गया. इसको लेकर दोनों टोली के बच्चे आपस में उलझ गये और मारपीट करने लगे, जिसे देखकर खेल मैदान के बगल में भैंस चरा रहे वृद्ध राजाराम दास समझाने-बुझाने पहुंच गये. लेकिन, वृद्ध की बात बच्चों को नागवार गुजरी और क्रिकेट के बैट से पीट डाला. इससे बुरी तरह से जख्मी होकर वृद्ध राजाराम दास गिर पड़े. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए कुर्था पीएचसी में लाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद जहां हरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, वहीं लोगों में आक्रोश व्याप्त है. कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु ने बताया कि कुर्था थाना कांड संख्या 143/18 के तहत मृत राजाराम दास की पतोहू रेखा देवी के बयान पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement