बख्तियारपुर/मोकामा : यूपी के हरदोई जिले के सिंघाना से अगवा 20 वर्षीय सतीश कुमार, पिता कमलेश कश्यप की हत्या कर दी गयी. वहीं, शव को रस्सी से बने फंदे में डाल कर पेड़ से लटका दिया गया. सालिमपुर थाने के रामनगर मुसहरी में अपराधियों ने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बीते पांच अगस्त को सतीश अचानक अपने गांव से गायब हो गया था.
इस मामले में उसकी मां विमला देवी ने सिंघाना थाने में अज्ञात अपराधियों पर अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी. यूपी पुलिस लगातार तीन दिनों से युवक की तलाश में खाक छान रही थी. इस बीच युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली. मृत युवक की पहचान यूपी पुलिस ने तस्वीर से की. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट का निशान नहीं मिला है. कयास लग रहा है कि विश्वास में लेकर युवक को अगवा किया गया. इसके बाद जहर देकर उसे मार डाला गया.
वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया. इस संबंध में थानेदार अजय कुमार ने बताया कि छानबीन से युवक की हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.