अरवल : अनुश्रवण समिति की बैठक में कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह ने कई निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सदर अस्पताल में बंद पड़े अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे को चालू कराएं. अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक सभी योजनाओं की समीक्षा की एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग निश्चित समय सीमा के अंदर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें. नहीं तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्य में सुधार लाये. उन्होंने बताया कि अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में सभी सदस्यों को ही आना होगा.
कोई सदस्य अपने प्रतिनिधि नहीं भेज सकते हैं. उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में सभी खराब चापाकल को चिह्नित करें और उसे शीघ्र चालू करें, ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की सात निश्चय योजना के तहत सभी घर में बिजली पहुंचानी है. कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए. ग्रामीण कार्य विभाग खेतरपाल के अभियंता को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को बरसात से पहले पूर्ण कर लें. जो भी सड़क निर्माण हो रहा है,
उसको शीघ्र पूर्ण करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पुल-पुलिया बन रहा है, उसको भी शीघ्र पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि दनियावां-चमंडी पथ बरसात के पहले पूर्ण कर लें. जोन्हा के पास और कुर्था में पिंजरवा मठिया के पास पुल के लिए डीपीआर तैयार करें, ताकि इन दोनों जगह पर शीघ्र निर्माण किया जा सके. उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, अरवल विधायक के प्रतिनिधि मीना यादव, अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमेरिका प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, पीएचईडी व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.