अरवल : सात निश्चय योजना में हर घर नल का जल पर जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह गंभीर है. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जांच टीम के साथ जिलाधिकारी ने बैठक किया. बैठक में आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी द्वारा करपी प्रखंड के नौ पंचायतों सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल-जल और पक्की नाली -गली योजना का जांच कराया गया. प्रत्येक पंचायत के लिए तीन सदस्यों की जांच टीम गठन किया गया है. जो अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा है जिसमें कई स्तर पर अनियमितता पाया गया है,
जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है तथा दोषी पर कार्रवाई का संकेत दिया है. करपी प्रखंड के कई पंचायतों में नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाया गया है लेकिन पानी सप्लाई नहीं है. इन पंचायत के कार्य एजेंसी को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर इस अवधि में पानी सप्लाई नहीं हुआ तो जिम्मेदार लोग पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. करपी प्रखंड के कुछ वार्ड में मुखिया द्वारा राशि स्थानांतरित नहीं किया गया है. मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब राशि स्थानांतरित करने को कहा है.
कार्य में शिथिलता बरतने के कारण करपी और अरवल बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही प्रपत्र के गठन का आरोप तय करने के लिए राज्य सरकार को लिखा जा रहा है. डीएम ने बताया कुछ बीडीओ जान-बूझकर कार्य लटकाए हुए हैं कि जून में स्थानांतरण हो जायेगा और कार्य छोड़कर चले जायेंगे वह मुगालते में हैं. अब तक अधूरा कार्य को पूरा नहीं करेंगे उन्हें यहां से रिलीव नहीं किया जायेगा जिसके लिए सरकार को भी लिखा जायेगा. अरवल प्रखंड के पंचायत पैसा का निकासी ज्यादा है. और काम कम हुआ है. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल और पंचायत के मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर जवाब संतोष जनक नहीं रहा तो आगे की कार्रवाई किया जायेगा. डीएम ने बताया प्रत्येक प्रखंड में टीम बनाकर जांच कराया जायेगा जहां भी अनियमितता पाया जायेगा कार्रवाई होगा. सरकारी राशि की गबन करने की छूट किसी को नहीं दिया जायेगा .